Ek Toh Kum Zindagani lyrics
Songs
2026-01-20 17:06:10
Ek Toh Kum Zindagani lyrics
एक तो कम जिंदगानी
उससे भी कम जवानी
एक तो कम जिंदगानी
उससे भी कम जवानी
जब तक जोश में जवानी
जब तक खून में रवानी
जब तक जोश में जवानी
जब तक खून में रवानी
मुझे होश में आने ना दो
प्यार दो, प्यार लो
प्यार दो, दो, प्यार लो
तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है
मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है
तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है
मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है
ज़िन्दगी से तो फिर, जो भी लम्हा मिले
ज़िन्दगी से तो फिर, जो भी लम्हा मिले
उसे प्यार पे वार दो
प्यार दो, दो, प्यार लो
प्यार दो, दो, प्यार लो
ओ प्यार दो
ओ प्यार लो
कुछ ना मेरा सब यार तेरा है
ज़हर सही पर प्यार तेरा है
कुछ ना मेरा सब यार तेरा है
ज़हर सही पर प्यार तेरा है
- Artist:Neha Kakkar
- Album:Marjaavaan