आंखों में नींदें [Aankhon mein neendein] [English translation]
Songs
2025-01-11 11:37:20
आंखों में नींदें [Aankhon mein neendein] [English translation]
आंखों में नींदें, नींदों में सपने
सपनों में बातें तेरी मेरी
बातों में शोखी, शोखी में वादे
वादे सौगातें तेरी मेरी
अब ना टूटेंगे वादे कभी
और न टूटेंगी जो कसम खाए हम
आंखों से प्यार की
होगी सदा चाहत ज़रा ये सरफिरी
आंखों से हो आंखों पे ये जादूगरी X २
बाटूं न किसी से साया भी तेरा
काजल जहां वहां तेरा बसेरा
आए जाए सूरज चाहे जहां में
तेरे बिना हो न मेरा सवेरा
तेरे कांधे पे ही लगे, जन्नत जैसी कोई जगह
अब न रब से गिला
है घटा और मिटा सारा ये फासला
होगी सदा चाहत ज़रा ये सरफिरी
आंखों से हो आंखों पे ये जादूगरी X २
- Artist:Shreya Ghoshal
- Album:We Are Family