I choose you [Hindi translation]

Songs   2025-01-07 11:57:51

I choose you [Hindi translation]

हे,क्या तुमको पता

हर दिन कोई ना कोई खो देता अपने चाहने वाले को

और मैं हूँ खुशनसीब तुम हो अभी भी मेरी ज़िंदगी में

क्यूँकि मैं जानता हूँ मैंने की हैं कुछ ग़लतियाँ पूर्व में पर

अब मैं थक चुका हूँ बहाने बनाके

सुनो

जो भी हो सकता था

और वो सब जो नहीं था

जो मैं नहीं देख पाया

और वो सब जो मैं नहीं चाहता था

वो एक तरह का पागलपन था

जो मुझे साफ़ नहीं समझ आया

जब तक ना देखा मैंने तुम्हारा चेहरा

और मैंने देखा सब कुछ

देखा हम दोनो को मैंने नाचते हुए धूप और बरसात में

देखा हम दोनो को मुस्कुराते ख़ुशी और ग़म में

और देखा समय गुजरते हुए पर हम ना बदले

और मैंने देखा फिर भी हम साथ थे दिन ख़त्म होने के बाद भी

जब कभी तुमको चाहिये

जब कभी तुमको हो ज़रूरत

जैसा तुम चाहो,वैसा ही होगा

तुम कर लो मेरा यक़ीन

जब करना हो तुमको नाच

तुमको ज़रूरत नहीं अकेले नाचने की,नहीं

तुमको पता हैं, तुमको पता हैं, तुमको पता हैं

अब तक तुमको होगा पता

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

महसूस किया तुमको मैंने खुद में

महसूस करने से भी पहले

जाना तुमको ऐसे जैसे कोई ना जान पाया

पर फिर भी तुमको ना कह सका,ओह

प्रिय,इन सभी बातों का कोई मतलब नहीं था

प्रिय,इन में से कुछ भी सच नहीं लगा था

जब तक ना देखा मैंने तुम्हारा चेहरा

और मैंने देखा सब कुछ

जब कभी तुमको चाहिये (जब कभी तुमको चाहिये)

जब कभी तुमको हो ज़रूरत (जब कभी तुमको हो ज़रूरत,बेबी)

जैसा तुम चाहो,वैसा ही होगा

तुम कर लो मेरा यक़ीन (तुम कर लो मेरा यक़ीन)

जब करना हो तुमको नाच

तुमको ज़रूरत नहीं अकेले नाचने की,नहीं (ओह, नहीं)

तुमको पता हैं, तुमको पता हैं, तुमको पता हैं

अब तक तुमको होगा पता

मैंने तुमको चुना हैं (मैंने तुमको चुना हैं, बेबी)

मैंने तुमको चुना हैं (मैंने तुमको चुना हैं,प्रिय)

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं (तुमको पता हैं मैंने तुमको चुना हैं )

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

हमारे समय में,लोगों ने धुँधा उनकी जिंदगियों में

उम्मीद करते हुए कि मिल जाए

कोई ऐसा मौक़ा जब सब वो सुधार ले बिगड़े काम

मेरी इच्छा से ,शुक्र हैं भगवान मिल गई वो आग

ओह,क्यूँकि हर तरह से खींच लायी मुझे तुम तक(तुम)

जब कभी तुमको चाहिये

जब कभी तुमको हो ज़रूरत (बेबी)

जैसा तुम चाहो,वैसा ही होगा

तुम कर लो मेरा यक़ीन (ओह,तुम सच में कर लो यक़ीन)

जब करना हो तुमको नाच

तुमको ज़रूरत नहीं अकेले नाचने की,नहीं

तुमको पता हैं, तुमको पता हैं, तुमको पता हैं

अब तक तुमको होगा पता

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं (हाँ,ओ बेबी डार्लिंग)

मैंने तुमको चुना हैं (कहता हूँ मैं तुमको चुनता हूँ)

मैंने तुमको चुना हैं (ओह बेबी बेबी )

मैंने तुमको चुना हैं (प्रिय मैंने तय कर लिया हैं)

मैंने तुमको चुना हैं (हाँ मैंने तुमको चुना हैं)

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

मैंने तुमको चुना हैं

Mario (United States) more
  • country:United States
  • Languages:English
  • Genre:R&B/Soul
  • Official site:http://www.mario2u.com/us/home
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Mario_%28American_singer%29
Mario (United States) Lyrics more
Mario (United States) Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs