खुली हवा में महके! [Into the open air] [Khulee hava mein mahake!] [English translation]
Songs
2025-12-16 14:23:38
खुली हवा में महके! [Into the open air] [Khulee hava mein mahake!] [English translation]
यह प्यार हैं टिमटिमाता तारा
जो दे दूसरे को सहारा
यह प्यार हैं जीवन की रोशनी
भरसाइयों मैं दिल की चाँदनी
हैं बातें दिल मैं हज़ार कैसे करूँ मैं इज़हार
बीच दख़ल देती हैं एक अनकही तकरार
देखो हम दोनो हैं कहाँ
अपनी अपनी ज़िद छोड़ें क्यूँ ना
नई शुरुआत हे यह नया हैं प्यार
क्या हम रख पाएँगे इसे यूँ बरकरार
बीच की यह दीवार ढह जाए
दिल से आज हम यह जुड़ पाए
प्यार हमारा हमेशा चहके
खुली हवा मैं महके खुली हवा मैं महके
खुली हवा मैं महके खुली हवा मैं महके
यह प्यार हैं जीवन की रोशनी
- Artist:Brave (OST)