कहीं दूर जब दिन [Kahin Door Jab Din] [English translation]

Songs   2025-12-06 15:14:39

कहीं दूर जब दिन [Kahin Door Jab Din] [English translation]

कहीं दूर जब दिन ढल जाये

साँझ की दुल्हन बदन चुराए

चुपके से आये

कहीं दूर जब दिन ढल जाये

साँझ की दुल्हन बदन चुराए

चुपके से आये

मेरे ख्यालों के आँगन में

कोई सपनों के दीप जलाए

दीप जलाए

कहीं दूर जब दिन ढल जाये

साँझ की दुल्हन बदन चुराए

चुपके से आये

कभी यूँ ही जब हुई बोझल साँसें

भर आईं बैठे-बैठे जब यूँ ही आँखें

कभी यूँ ही जब हुई बोझल साँसें

भर आईं बैठे-बैठे जब यूँ ही आँखें

तभी मचल के प्यार से चल के

छुए कोई मुझे पर नज़र न आये

नज़र न आये

कहीं दूर जब दिन ढल जाये

साँझ की दुल्हन बदन चुराए

चुपके से आये

कहीं तो ये दिल कभी मिल नहीं पाते

कहीं पे निकल आये जन्मों के नाते

कहीं तो ये दिल कभी मिल नहीं पाते

कहीं पे निकल आये जन्मों के नाते

है मीठी उलझन बैरी अपना मन

अपना ही हो के सहे दर्द पराये

दर्द पराये

कहीं दूर जब दिन ढल जाये

साँझ की दुल्हन बदन चुराए

चुपके से आये

दिल जाने मेरे सारे भेद ये गहरे

खो गये कैसे मेरे सपने सुनहरे

दिल जाने मेरे सारे भेद ये गहरे

खो गये कैसे मेरे सपने सुनहरे

ये मेरे सपने, यही तो हैं अपने

मुझसे जुदा न होंगे इनके ये साये

इनके ये साये

कहीं दूर जब दिन ढल जाये

साँझ की दुल्हन बदन चुराए

चुपके से आये

मेरे ख्यालों के आँगन में

कोई सपनों के दीप जलाए

दीप जलाए

कहीं दूर जब दिन ढल जाये

साँझ की दुल्हन बदन चुराए

चुपके से आये

Jagjit Singh more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Urdu, Gujarati, Punjabi
  • Genre:Classical, Folk
  • Official site:http://www.jagjitsingh.co.uk/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Jagjit_Singh
Jagjit Singh Lyrics more
Jagjit Singh Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs