Le jour où la pluie viendra [Hindi translation]
Songs
2026-01-17 03:12:36
Le jour où la pluie viendra [Hindi translation]
जिस दिन बारिश आऐगी
हम, तुम और मैं होंगे
दुनिया में सबसे धनी
दुनिया में सबसे धनी
पेड़ आनंद से रो पड़ेंगे
उनकी भुजाओं में हमें देने के लिए होंगे
दुनिया के सबसे प्यारे फल
दुनिया के सबसे प्यारे फल
उस दिन
उदास, उदास लाल मिट्टी
जिसमें हर जगह दरारें पड़ रही हैं
नंगी और स्थूल शाखाएं
बारिश में तरबतर हो जाएंगी
और लहराता हुआ गेहूं
परित्यक्त अन्नागारों को भी पूरी तरह भर देगा
और मैं तुम्हे पहनाऊँगा अंगूठियां
और सुन्दर सुन्दर कंठहार
जिस दिन बारिश आऐगी
हम, तुम और मैं होंगे
दुनिया के मंगेतर
दुनिया में सबसे धनी
पेड़ आनंद से रो पड़ेंगे
उनकी भुजाओं में हमें देने के लिए होंगे
दुनिया के सबसे प्यारे फल
दुनिया के सबसे प्यारे फल
उस दिन
उस दिन
- Artist:Gilbert Bécaud