नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे [Naino Ne Bandhi] [English translation]

Songs   2025-01-09 13:07:13

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे [Naino Ne Bandhi] [English translation]

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ

जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ

जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

अब जैसा भी रास्ता

टूटेगा ना वास्ता

ना रहेगा फासला दरमियाँ

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

हो. मुंसिफ ही मेरा, मेरा चोर

दिल पे चले ना कोई जोर रे

हाँ. दिल पे चले ना कोई जोर रे

ओ. खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

ओ आजा तेरा दर्श दिखा दे माहि

मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि

तुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ

ओ आजा तेरा दर्श दिखा दे माहि

मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि

तुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ

चाहे सौ गर्दिशें हो

पर कोई बैर नहीं

हम दुनिया से लड़ लेंगे

पर तेरे बगैर नहीं

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ

जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

हमसफ़र हमराज़ तू

जिस्म मैं और सांस तू

रेहना मेरे पास तू यूँ सदा

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

हां नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

हो. मुंसिफ ही मेरा, मेरा चोर

दिल पे चले ना कोई जोर रे

हाँ. दिल पे चले ना कोई जोर रे

ओ. खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

Yasser Desai more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:
  • Official site:https://www.instagram.com/yasserdesai/
  • Wiki:
Yasser Desai Lyrics more
Yasser Desai Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs