तेरी मिट्टी-ट्रिब्यूट [tērī miṭṭī-ṭribyūṭa] [English translation]
Songs
2025-12-05 21:21:00
तेरी मिट्टी-ट्रिब्यूट [tērī miṭṭī-ṭribyūṭa] [English translation]
नन्ही सी हँसी, भोली सी खुशी
फूलों सी वो बाहें भूल गये
जब देश ने दी आवाज़ हमें
हम घर की राहें भूल गये
हम सोए नहीं कई रातों से
ऐ जान-ए-वतन सौ चाँद बुझे
हमें नींद उसी दिन आएगी
जब देखेंगे आबाद तुझे
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावान
इतनी सी है दिल की आरज़ू
Woah-oh, woah-oh, woah-oh-oh-oh
Woah-oh, woah-oh, woah-oh-oh-oh
मजबूर हुई जब दिल की दुआ
तो हमने दवा से काम लिया
वो नब्ज़ नहीं फिर थमने दी
जिस नब्ज़ को हमने थाम लिया
बीमार है जो किस धर्म का है
हमसे ना कभी ये भेद हुआ
सरहद पे जो वर्दी खाखी थी
अब उसका रंग सफेद हुआ
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावान
इतनी सी है दिल की आरज़ू
- Artist:B Praak