तेरे सदके बलम न कर कोई ग़म [tērē sadakē balama na kara kō'ī ġama - Tere Sadake Balam Na Kar Koi Gam] lyrics
Songs
2025-12-08 14:16:33
तेरे सदके बलम न कर कोई ग़म [tērē sadakē balama na kara kō'ī ġama - Tere Sadake Balam Na Kar Koi Gam] lyrics
तेरे सदके बालम न कर कोई गम
ये समा ये जहा फिर कहाँ
हो तेरे सदके बालम न कर कोई गम
ये समा ये जहा फिर कहाँ
ये जहा फिर कहाँ
तेरे सदके बालम न कर कोई गम
ये समा ये जहा फिर कहाँ
दिन है सुहाने फिर कौन जाने
आए न आए बहार
तू गम को पिले डैम भर को जिले
दुनिया का क्या ऐतबार
हो जी पीया दुनिया का क्या ऐतबार
तेरे सदके बालम न कर कोई गम
ये समा ये जहा फिर कहाँ
काटो में दामन उलझे न
साजन फुलो में हँसके गुज़ार
थोड़ी ख़ुशी है थोड़ी हंसी है
दुःख ज़िन्दगी में हज़ार
हो जी पीया दुःख ज़िन्दगी में हज़ार
तेरे सदके बालम न कर कोई गम
ये समा ये जहा फिर कहाँ
नैया मिलान की मौजे पावैं की
कहती है मुझको पुकार
गाता चला चल हँसाता चला चल
जीवन की नदिया के पार
हो जी पीया जीवर की नदिया के पार
तेरे सदके बालम न कर कोई गम
ये समा ये जहा फिर कहाँ
ये समा ये जहा फिर कहाँ
तेरे सदके बालम न कर कोई गम
ये समा ये जहा फिर कहाँ.
- Artist:Lata Mangeshkar
- Album:अमर-(Amar)