तेरे इश्क की बारिश में [Tere Ishq Ki Baarish Mein] [Latin translation]

Songs   2024-12-23 15:19:08

तेरे इश्क की बारिश में [Tere Ishq Ki Baarish Mein] [Latin translation]

हसरतें दिल की बेताब है

डूबने को आगोश में

इश्क में तेरे है जो सुकून

मुमकिन नहीं है फिरदोस में

मैं समझूँ तेरे समझ तू मेरे

मेरे दिल के जज़्बात

तेरे इश्क की बारिश में

भीगने दे सारी रात

तेरे इश्क की बारिश में

भीगने दे सारी रात, सारी रात

सारी रात, सारी रात

ज़ुल्फ़ तेरी ओढ़ लूं मैं

खुदको तुझसे जोड़ लूं मैं

ज़ुल्फ़ तेरी ओढ़ लूं मैं

खुदको तुझसे जोड़ लूं मैं

लम्हां हमसे ये खिल गया है

मुझ में तू ऐसे मिल गया है

हो गया है ये आलम खुशनुमा

जो पाया तुम्हें तो बदले मेरे

मेरे दिल के हालात तेरे इश्क की बारिश में

तेरे इश्क की बारिश में

भीगने दे सारी रात

तेरे इश्क की बारिश में

भीगने दे सारी रात, सारी रात

मेहरबान हुई है किस्मत मुझपे

बिन दुआ के तू जो मिला

ये जो चल रहा है दरमियाँ इश्क का

थमे ना कभी ये सिलसिला

हाँ ज़िन्दगी में तू जो आया

अब ना ढूंढता हूँ मैं साया

तू मेरी है ज़मीन तू आसमां

आ कर ले अभी जो अब तक ना की

निगाहों से वो बात

तेरे इश्क की बारिश में

भीगने दे सारी रात

बेजुबां धड़कने भी बोलने लगी आज रात

तेरे इश्क की बारिश में

भीगने दे सारी रात

तेरे इश्क की बारिश में

भीगने दे सारी रात, सारी रात

ओओओओ…

एएएए…

तेरे इश्क़ की बारिश में

भीगने दे सारि रात, सारि रात

Ankit Tiwari more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Punjabi
  • Genre:Pop
  • Official site:
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Ankit_Tiwari
Ankit Tiwari Lyrics more
Ankit Tiwari Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs