नया जहाँ [A Whole New World] [Naya jahaan] lyrics
Songs
2026-01-14 20:20:40
नया जहाँ [A Whole New World] [Naya jahaan] lyrics
आओ साथ मेरे
देखें सारे नज़ारे
छू लू सारे सितारे
मानो दिल की तुम कभी
आँखें खोलो ज़रा
देखो सारा ज़माना
ख़्वाबों का है खज़ाना
उड़ते चलो मेरी जान
नया जहाँ
तुम देखो अपनी निगाहों से
और अब तो जो भी हो, यह जान लो
कि तुम ही हो मेरी जान
नया जहाँ!
झिलमिल फ़िज़ा
यह कहकशाँ
लाखों अरमान जगे
अब यूँ लगे
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
(तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ!)
एक खुमारी सी छायी
यह महकती हवाएँ
देखो! रास्ता दिखाएँ
क्यों ना इस पल में खो जाएँ?
नया जहाँ!
(देखो जान-ऐ-जहाँ)
नज़ारे लाखों हैं हसीन
(जी लो इस पल में रहकर)
तारों का है खुमार अब बेशुमार
मैं जाना चाहूँ मुड़के न कभी
(नया जहाँ!)
लम्हे जादू भरे
(नए अनदेखे से पहलू)
ग़ैर-मुमकिन सी हैरत
चाहत के जो मिले
तो यूँ लगे
तुम्हारे संग नए जहाँ में हूँ
नया जहाँ
(नया जहाँ)
जहाँ पे पल
(जहाँ पे पल)
हैं ख़ुशी के
वफ़ा में हो तुम और मैं
- Artist:Aladdin (OST) [2019]