प्यार की ये शाम है [Can You Feel The Love Tonight] [Pyar ki yeh sham hai] lyrics
Songs
2025-12-15 06:42:42
प्यार की ये शाम है [Can You Feel The Love Tonight] [Pyar ki yeh sham hai] lyrics
मैं जानू क्या होरेला है
(क्या हो रेला है)
एक लैला,और एक मजनू
(मजनू कौन)
होने वाली है मोहब्बत की मच मच
लटकेंगे मैं और तू
(ऐसा है क्या)
अब चाँदनी रात आके जादू चलाएगी
(चलाएगी)
और फिर भाई होवेगा रोमांटिक
तोह वाट्ट लग जाएगी
प्यार की यह शाम हैं
दिल को सुकून मिल गया
सारा जहान है जैसे गा रहा
यह नगमा कोई नया
सौग़ातें उसको कहनी
जो दिल में है छुपी
डरता है दिल कि सच सुनकर
मुँह ना फेरे कही
ना जाने क्या छुपा रहा
यह राज़ क्या हैं दिल का
ना माने क्यूँकि राजा है वो
सारे जंगल का
प्यार की यह शाम हैं
दिल को सुकून मिल गया
सारा जहान है जैसे गा रहा
ये नगमा कोई नया
प्यार की यह शाम हैं
दिल को यहीं हार के
यूँही तो जुदा ले जाएँगे
पल दो पल प्यार के
यह प्यार को जो चढ़ा बुख़ार
बैठो आराम से
मस्ती के दिन को goodbye बोल दे
भाई तो गया काम से
- Artist:The Lion King (OST) [2019]