मैं हूँ मोआना [I Am Moana [Song of the Ancestors]] [Main hun Moana] [Transliteration]
Songs
2025-01-08 20:55:32
मैं हूँ मोआना [I Am Moana [Song of the Ancestors]] [Main hun Moana] [Transliteration]
Tala
है वो जो सबसे अनोख़ी
घर छोड़ चली अकेले
जिसपे नाज़ करते थे सभी
सभी छूटे हैं पीछे
हर मुश्किल से लड़ती है तू
और दूरी यह तय की है
जो ऐसे लड़ के जिए वो,
तू ही है
तेरे ही अपने कहेंगे
“तुझको बदल के रहेंगे”
पर जो यह सपने हैं तेरे
वो तो यूँ चुप, ना रहेंगे
जब दिल तेरा तुझसे बोले
“मोआना, तू सही है”
मोआना सुन!
दिल कहे तू ही है
Moana:
कौन हूँ मैं?
मुझे तो प्यार है अपने घर से
मुझे प्यार से लहरें भी.....
बुलाएँ
हम तो बहादुर काम नहीं थे
जो करें पार लहर
लहर बुलाए
मै हूँ लेके आई यहाँ तक
मै हूँ लेके आई यहाँ तक
मुझे जाना आगे
मेरी राहें अभी हैं बाक़ी
जो बुलाएँ!
मुझको पुकारता है मेरा दिल
दिल जो कहे,
लहरें जैसे आज,
फिर साथ यह कहें
मेरे दिल में जगह आपकी
तो रहेगी
मैंने जान लिया
पहचान लिया
मैं हूँ मोआना!
- Artist:Moana (OST)