Laila Main Laila [English translation]
Songs
2024-12-01 18:31:30
Laila Main Laila [English translation]
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
जिसको भी देखूं दुनिया भुला दूं
मजनू बना दू ऐसी मैं लैला
हो ये कैसे हैं लमहे
जो इतने हसीं हैं
मेरी आँखे मुझसे
ये क्या कह रही हैं
तुम आ गए हो (लैला)
यकीं कैसे आये (लैला)
ये दिल कह रहा है (लैला)
तुम्हें छू के देखूं
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
लैला ओ लैला लैला ऐसी तू लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला
ओ लैला
लैला लैला
मोहब्बत का डसता तुम्हें नाग है क्या
तुम्हारे भी दिल में लगी आग है क्या
मेरे लिए क्या (लैला)
तड़पते हो तुम भी (लैला)
मैं बेताब जैसे (लैला)
तुम्हारे लिए हूँ
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला (2 Times)
- Artist:Raees (OST) [2017]
- Album:Raees