एक था तैयार [Ek tha taiyaar] lyrics
Songs
2025-01-24 07:39:06
एक था तैयार [Ek tha taiyaar] lyrics
मेरे बदले में मरने को एक था तैयार
कि मैं पापी स्वतन्त्र हो जाऊं
अपने ऊपर लिया मेरे पापों का भार
येसु ने आप दे दी अपनी जान.
(कोरस)
देख, सलीब पर वह कीलों से जडे़ हुवे
कितना भारी था पापों का भार
ईजा थी तिस पर भी
ख़्रीष्ट गया कलवरी और वहां किया मेरा उद्धार.
उसका प्रेम है अजीब, जब वह धीरज के साथ
मेरे दिल से निकालता सब मैल
मैं खुश हूं इसलिये येसु है मेरा साथ
सब गुनाह खून में किये सफेद.
(कोरस)
मैं मसीह पास रहूंगा और आनन्द के साथ
कदम मारूंगा आगे हर आन
तेरी हम्द हो येसु यही है मेरा राग
तूने दूर किये मेरे गुनाह.
(कोरस)
- Artist:Hindi Worship Songs