सिलसिला यह चाहत का [Silsila Ye Chaahat Ka] [French translation]

Songs   2025-01-17 23:41:37

सिलसिला यह चाहत का [Silsila Ye Chaahat Ka] [French translation]

मौसम ने ली अंगडाई,

लहराके बरखा फिर छाई

झोंका हवा का आयेगा,

और यह दिया बुझ जायेगा

सिलसिला यह चाहत का, ना मैंने बुझने दिया

ओ पिया,

ये दिया

ना बुझा हैं, ना बुझेगा

मेरी चाहत का दिया

मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया

इस दिये संग जल रहा

मेरा रोम रोम

और जिया

अब आजा रे मेरे पिया

मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया

फासला था दूरी थी,

था जुदाई का आलम

इंतजार में नजरें थी, और

तुम वहा थे

झिलमिलाते जगमगाते

खुशियों में झुमकर

और यहा जल रहे थे हम

फिर से बादल गरजा हैं,

गरज गरज के बरसा हैं

घुम के तुफान आया हैं

पर तुझ को बुझा नहीं पाया हैं

ओ पिया, यह दिया

चाहे जितना सताये तुझे यह सावन

यह हवा और यह बिजलीयाँ

मेरे पिया

अब आजा रे मेरे पिया

मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया

देखो ये पगली दिवानी,

दुनियाँ से हैं यह अंजानी

झोंका हवा का आयेगा और

इस का पिया संग लायेगा

ओ पिया,

अब आजा रे मेरे पिया

सिलसिला यह चाहत का ना दिल से बुझने दिया

Shreya Ghoshal more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Tamil, Malayalam, Telugu+5 more, Bengali, Nepali, Marathi, Urdu, Punjabi
  • Genre:Folk, Pop-Folk
  • Official site:http://www.shreyaghoshal.com/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Shreya_Ghoshal
Shreya Ghoshal Lyrics more
Shreya Ghoshal Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs