दिल के अरमा आंसुओं में बह गए [Dil Ke Arman Aansuon Men Bah Gaye] lyrics
Songs
2025-01-04 00:29:23
दिल के अरमा आंसुओं में बह गए [Dil Ke Arman Aansuon Men Bah Gaye] lyrics
दिल के अरमान आँसुओ में बह गए
हम वफ़ा कर के भी तनहा रह गए
दिल के अरमान आँसुओ में बह गए
ज़िंदगी एक प्यास बनकर रह गई
ज़िंदगी एक प्यास बनकर रह गई
प्यार के क़िस्से अधूरे रह गए
हम वफ़ा कर के भी तनहा रह गए
दिल के अरमान आँसुओ में बह गए
शायद उनका आख़िरी हो यह सितम
शायद उनका आख़िरी हो यह सितम
हर सितम यह सोचकर हम सह गए
हम वफ़ा कर के भी तनहा रह गए
दिल के अरमान आँसुओ में बह गए
खुद को भी हमने मिटा डाला मगर
फ़ासले जो दरमियान थे रह गए
हम वफ़ा कर के भी तनहा रह गए
दिल के अरमान आँसुओ में बह गए
- Artist:Salma Agha
- Album:निकाह(Nikaah)